गाजीपुर
पुलिस की दबिश से अपराधियों के परिजनों में हड़कंप

गाजीपुर। जनपद में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। “ऑपरेशन अंकुश” के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए गाजीपुर पुलिस ने देर रात टॉप-10 सूची में शामिल अमित राय पुत्र रामप्रवेश राय निवासी ग्राम जोगा मुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर और अजय यादव पुत्र विजय यादव निवासी ग्राम खिजिरपुर थाना करंडा के ठिकानों पर दबिश दी।
इस दौरान पुलिस बल ने नियमानुसार तलाशी भी ली। पुलिस ने दोनों के परिजनों को स्पष्ट हिदायत दी कि आरोपी भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन अंकुश के तहत अपराधियों की कमर तोड़ने तक अभियान जारी रहेगा।
Continue Reading