वाराणसी
पुलिस और चेन स्नेचर गैंग के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी। वरुणा जोन में सक्रिय चोरी और चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाश बीती रात पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों बदमाश कार से नाइट आउट करने निकले थे, लेकिन पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए कार से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी, जबकि उनका एक साथी, जो कार चला रहा था, मौके से फरार हो गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश किसी को ज्वैलरी बेचने के लिए रोहनिया के पास मिलने वाले हैं। इस सूचना पर एसओजी और रोहनिया पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। जैसे ही बदमाश भदवर के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान महेश और संदीप के रूप में हुई है, जो शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के दुधली गांव के रहने वाले हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनके पैरों से गोली निकाली। उनका इलाज जारी है।
मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों ने 13 अक्टूबर को रोहनिया क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। उनके पास से .315 बोर के दो तमंचे, चार कारतूस और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। घायल बदमाशों के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा।