वाराणसी
पुलिस आयुक्त के नाम पर बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद
वाराणसी। साइबर अपराधियों ने वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना लिया। इस अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है, जिससे ठगी की आशंका बढ़ गई है। मामला सामने आते ही कमिश्नरेट की साइबर सेल सक्रिय हो गई और जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस आयुक्त ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के फर्जी अकाउंट्स के झांसे में न आएं और सतर्क रहें। पुलिस महकमा इस अकाउंट की जानकारी जुटाने के साथ-साथ इसे जल्द से जल्द बंद कराने की प्रक्रिया में जुटा है। जिन लोगों को इस अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली है, उन्हें सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई है।
साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे जालसाज लोगों को धोखा देने के लिए फर्जी प्रोफाइल बनाकर विश्वास हासिल करने की कोशिश करते हैं। इसलिए किसी भी अनजान रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले पूरी जांच कर लेना जरूरी है।