Connect with us

वाराणसी

पुलिस आयुक्त की सख्त चेतावनी – अव्यवस्थित ट्रैफिक और अपराधियों पर नहीं बरती जायेगी नरमी

Published

on

वाराणसी कमिश्नरेट की कमान संभाल रहे पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने यातायात लाइन स्थित सभागार में काशी जोन के थाना और चौकी प्रभारियों के साथ अपराध और यातायात व्यवस्था की सख्त समीक्षा की। बैठक में उन्होंने साफ किया कि अब अपराध और अव्यवस्थित ट्रैफिक पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

उन्होंने होटल, स्पा और हुक्का बार में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए जुआ, सट्टा और गौ-तस्करी जैसे अपराधों पर पूर्ण रोक लगाने के आदेश दिए। प्रमुख चौराहों पर फैंटम दस्तों की तैनाती और ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की अनिवार्य जांच की बात कही गई।

पुलिस आयुक्त ने अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और बारात/डीजे के कारण यातायात में हो रही बाधाओं को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

महिला अपराधों को लेकर तत्पर कार्रवाई, लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण, टॉप-10 अपराधियों की निगरानी और हिस्ट्रीशीटरों की सूची के अद्यतन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई। साथ ही, सीएम डैशबोर्ड और आईजीआरएस पर सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण की अनिवार्यता पर बल दिया गया।

पुलिस आयुक्त ने उपनिरीक्षकों के मासिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर विकसित करने के निर्देश दिए, जिसमें कार्य के आधार पर अंक प्रणाली लागू होगी और कमजोर प्रदर्शन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने, बाजारों, धार्मिक स्थलों, मॉल और स्कूलों में निगरानी बढ़ाने तथा सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के आदेश दिए गए हैं।

इन सख्त निर्देशों से यह स्पष्ट हो गया है कि वाराणसी पुलिस अब अपराध नियंत्रण और यातायात सुधार के मामले में पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुकी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa