वाराणसी
पुराने मंदिर का ताला खोलने की मांग, महिलाओं ने किया शंखनाथ
वाराणसी के मदनपुरा इलाके में मंगलवार को एक बंद मंदिर का ताला खुलवाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। महिलाओं ने शंखनाद किया और पुरुषों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए। सभी ने मंदिर में पूजा-पाठ शुरू करने की मांग की जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया।
पुलिस और प्रशासन की टीम ने स्थिति को देखते हुए इलाके की दुकानें बंद करवा दीं। एडीएम सिटी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। उन्होंने कहा कि मंदिर की जमीन और मालिकाना हक के दस्तावेज राजस्व विभाग और नगर निगम से निकलवाए जाएंगे। इसके बाद भीड़ वापस लौट गई और दुकानें खोल दी गईं।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है।बताया जा रहा है कि गोल चबूतरा मोहल्ले में 250 साल पुराना शिव मंदिर है जो 10 साल से बंद है। सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने मंदिर का ताला खोलने की मांग की जिसे पुलिस ने ठुकरा दिया।
अगले दिन संगठन के लोग फिर वहां पहुंचे। शंखनाद और हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच मुस्लिम समुदाय के लोग भी विरोध में सड़क पर आ गए। पुलिस ने सभी से संयम बरतने की अपील की। डीसीपी और एडीएम सिटी ने मौके पर पहुंचकर कहा कि मंदिर और जमीन से जुड़े विवाद की जांच कर हकीकत सामने लाई जाएगी।
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि मंदिर में पूजा-पाठ से उन्हें कोई समस्या नहीं है लेकिन बाहरी लोगों की दखल से विवाद हो रहा है। अजय शर्मा का दावा है कि यह सिद्धेश्वर महादेव का मंदिर है जिसका ताला खोलकर जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए।
वहीं मंदिर से सटे मकान के मालिक शहाबुद्दीन का कहना है कि मंदिर हमेशा से बंद रहा है और किसी देवी-देवता की मूर्ति नहीं है। उन्होंने शांति बनाए रखने और मोहल्ले के ताने-बाने को न बिगाड़ने की अपील की।