चन्दौली
पुरानी रंजिश में मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
सकलडीहा (चंदौली) कोतवाली क्षेत्र के पीथापुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे लाठी-डंडों से पीटा और सिर फोड़ दिया। आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित को बचाया। घायल शिवानंद पाठक ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीथापुर गांव निवासी शिवानंद पाठक (42), पुत्र रमाकांत पाठक, बुधवार को घर से बाहर जा रहे थे। इसी दौरान दो-तीन दबंगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों और ईंट-पत्थर से की गई पिटाई में उनका सिर फट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
लहूलुहान अवस्था में जब शोर मचा तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पुलिस को सूचना दी गई और घायल शिवानंद को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
