गाजीपुर
पुत्र-पौत्र और परिवार के सहयोग से धार्मिक परंपरा को जीवित रख रहा श्रीकांत सिंह का परिवार

जखनियां (गाजीपुर)। श्रीकांत सिंह, ग्राम सभा ओडासन,समुन्दर पांडे उर्फ शशिकांत व्यास, ब्लॉक जखनियां, गाजीपुर ने अपने आवास पर तीन तारीख से श्रीमद्भागवत गीता का कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम 3 तारीख से 9 तारीख तक चलता रहेगा, 10 तारीख को गया के कार्यक्रम में परिवार के साथ पूजा पाठ करके निकलना होगा, जिसमें व्यास समुंदर पांडे परिवार सहित रोजाना कथा का आनंद ले रहे हैं और रसपान की तैयारी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम अपने पितरों के सम्मान और तृप्ति हेतु आयोजित किया जा रहा है। 10 तारीख को भारतीय संस्कृति की परंपरागत रीति से गाँव की परिक्रमा के बाद, परिवार वाराणसी, गया और विभिन्न मठ-मंदिरों में जाकर पितरों के तृप्ति हेतु अनुष्ठान करेगा। इस धार्मिक आयोजन में श्रीकांत सिंह की पत्नी हौसला देवी भी पूरे सहयोग के साथ शामिल हैं।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कई दर्जनों कन्याओं ने कलश लेकर गाँव की परिक्रमा की। इसके अलावा, पुत्र अमित कुमार सिंह और पौत्र रूद्र सिंह अपने पिता के धार्मिक कार्यों में लगातार सहयोग कर रहे हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करते हुए सक्रिय रूप से शामिल हैं।
श्रीमद्भागवत गीता के इस 10 दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से श्रीकांत सिंह और उनका परिवार धार्मिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक परंपराओं को जीवित रखने का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।