गाजीपुर
पी.जी. कॉलेज में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों में टैबलेट वितरित

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (डीजी शक्ति योजना) के तहत बुधवार को स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 133 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह योजना युवाओं को डिजिटल शिक्षा और आधुनिक तकनीक से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि तकनीकी सशक्तिकरण ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा और भारत को 2047 तक महाशक्ति बनाने के संकल्प को साकार करेगा।
टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्रों ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि यह उनकी पढ़ाई और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में काफी मददगार होगा। प्राध्यापकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे शिक्षा जगत में क्रांतिकारी कदम बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी प्रो. (डॉ.) विनय दुबे ने की, जबकि संचालन उप-नोडल अधिकारी प्रो. संजय चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर समिति सदस्य डॉ. अविनाश चंद्र राय, डॉ. अमित कुमार, डॉ. उमानिवास मिश्र, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. मनोज कुमार मिश्रा, डॉ. अतुल कुमार सिंह समेत अन्य प्राध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।