Connect with us

वाराणसी

पीसीएस परीक्षा देने जा रहे 12 परीक्षार्थी सड़क दुर्घटना में घायल

Published

on

वाराणसी। जनपद के पिंडरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में लगभग 12 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। सूचना मिलते ही तीन एंबुलेंस 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पिंडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया। घायलों में अधिकांश वे लोग थे जो पीसीएस (प्री) परीक्षा देने बनारस आ रहे थे। यह हादसा तब हुआ जब उनकी बाइकें घने कोहरे के कारण आपस में टकरा गईं।

पिंडरा पीएचसी में सपना चौहान (26) निवासी नईगंज जौनपुर, अतुल चौहान (24), रागिनी सिंह (26) और उनके पिता अरुण कुमार सिंह (52) निवासी नदी रामपुर, थाना मड़ियाहूं, जौनपुर का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

घटना के बाद परीक्षार्थियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को मदद पहुंचाई और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा। पुलिस ने कहा कि घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम थी, जिससे यह हादसा हुआ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa