गोरखपुर
पीपीगंज में दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत; तीन घायल
गोरखपुर। पीपीगंज थाना क्षेत्र के गोलीगंज इलाके में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे गोरखपुर–सोनौली मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और एंबुलेंस के जरिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना तेज रफ्तार में नियंत्रण खोने के कारण हुई। बताया गया कि दोनों बाइक सवार आमने-सामने तेज गति से आ रहे थे। सभी घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़िया भेजा गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया।
घायलों की पहचान विशाल गुप्ता, निवासी कोल्हुआ, थाना पीपीगंज,मोहम्मद काशिफ, थाना कोतवाली गोरखपुर और खालिद हुसैन (शायद), थाना राजघाट गोरखपुर के रूप में हुई है। वहीं, दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि की गई है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
