गाजीपुर
पीडीए महा सम्मेलन में गूंजी समाज सुधार की हुंकार
कुरीतियों के खिलाफ समाज को स्वयं आगे आना होगा : दद्दन सिंह यादव
नंदगंज (गाजीपुर)। पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ गाजीपुर द्वारा बाघी-नंदगंज में आयोजित महासम्मेलन में मुख्य अतिथि पीडीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दद्दन सिंह यादव की उपस्थिति में तेरहवीं, दहेज तथा नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया गया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि दद्दन यादव, पूर्व डीआईजी बालकरन यादव, कार्यक्रम संयोजक व पीडीए गाजीपुर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, पूर्व राज्यमंत्री लालता प्रसाद निषाद, कार्यक्रम प्रभारी सूरज राम बाघी एवं संचालक रामज्ञान सिंह यादव ने संयुक्त रूप से बाबा भीमराव अंबेडकर तथा धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दद्दन सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इसी समाज के लोगों ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी समाज में बहुत ऐसे महानायक हुए, जिन्होंने संविधान लिखकर देश को कानून में रहने का हक दिया। आज हमें एकजुट होकर समाज में फैली तेरही, दहेज और नशा आदि जैसी कुरीतियों से मुक्ति दिलाने का संकल्प लेने की जरूरत है। इन सभी से समाज को मुक्ति के लिए हमें स्वयं संकल्प लेना होगा।
कार्यक्रम के संयोजक व पीडीए गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने सभी को समाज में फैली कुरीतियों को एक साथ मिलकर खत्म करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व डीआईजी बालकरन यादव ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान में 21 संकल्प हैं, जिन्हें जीवन में अपनाने से हमारा जीवन स्वयं बदल जाएगा।

विशिष्ट अतिथि व प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री लालता प्रसाद निषाद ने कहा कि पेरियार, कर्पूरी ठाकुर और वीर लोरिक जैसे महानायक इसी समाज ने दिए हैं। कार्यक्रम प्रभारी सूरज राम बाघी ने महासम्मेलन के सभी सम्मानित अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का स्वागत तथा आभार प्रकट किया।
इस महासम्मेलन में अपने विचार रखने वाले वक्ताओं में मार्कण्डेय यादव, शिवमूरत यादव, नरसिंह यादव, परशुराम बिंद, प्रभुनाथ राम, शिवपूजन यादव पांचू, हरेन्द्र यादव, पारसनाथ यादव, शांति देवी तथा रामेश्वर पाल रहे।

सम्मेलन में देवकली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेंद्र लाल यादव, कोटा ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या पुनिता सिंह, संरक्षक अभयनाथ यादव, किसान नेता अमरनाथ यादव, अजय यादव तथा सुभाष प्रधान आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम एवं मंच का संचालन रामज्ञान सिंह यादव ने किया।
