वाराणसी
पीडीए बैठक में समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का आह्वान, बीजेपी को हराने का संकल्प
मिर्जामुराद (वाराणसी)। रामचंद्र पटेल के आवास पर आयोजित पीडीए बैठक में क्षेत्रीय नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुनौती देने और समाजवादी पार्टी (SP) की शक्ति को फिर से स्थापित करने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष पखंडी राम बिंद ने की, और संचालन राजेश यादव, प्रधान महासचिव ने किया।
पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीडीए से जुड़े नेता और कार्यकर्ता 2024 के लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत बना दिया। उन्होंने भाजपा के झूठे वादों और जुमलेबाजी पर तीखी आलोचना की। भाजपा के वादों, जैसे कि हर साल 2 करोड़ नौकरियाँ, हर नागरिक को 15 लाख रुपये और किसानों की आय दोगुनी करना, केवल जुमले साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी घट गई है, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और शिक्षा इतनी महंगी हो गई है कि गरीब वर्ग अपने बच्चों को ठीक से पढ़ा नहीं पा रहा।
उन्होंने सभा से अपील की कि 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं, जो गरीबों के लिए निःशुल्क उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य और तकनीकी शिक्षा का कानून बनाएगी।
विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने सभा में कहा कि अब पिछड़ा वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक और महिला वर्ग पूरी तरह से सतर्क हो चुका है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प ले चुका है। उन्होंने भाजपा को राज्य से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल ने वाराणसी जनपद में बेरोजगारी की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि यहां श्रमिक मंडियों के बावजूद गरीबों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने समाजवादी पार्टी की विचारधारा और नेतृत्व को मजबूत करने का संकल्प लिया।