चन्दौली
पीडीए पंचायत में गूंजा बाबा साहब का संदेश, समाजवादी विचारधारा को बल
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहे पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा बराडीह, बौरी मुगलसराय में पंचायत का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी और आधी आबादी को एक मंच पर लाना और समाजवादी विचारधारा को मजबूत करना रहा।
अमरनाथ जायसवाल मोनू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान की वजह से ही पीडीए समाज को शिक्षा, समानता और बेहतर जीवन जीने का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि यदि बाबा साहब न होते, तो हमारा वजूद भी नहीं होता। उन्होंने सभी को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को मजबूती देने की अपील की।
सुदामा यादव ने कहा कि बाबा साहब का मिशन अधूरा है और अखिलेश यादव इसे पूरा करेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके गृह मंत्री ने संसद में बाबा साहब का अपमान किया है, जिसका जवाब सत्ता परिवर्तन से ही दिया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन लखेंदर बियार ने किया, जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान चंद्रशेखर यादव, जितेंद्र यादव जीतू, राम विलास बियार, दिलीप पासवान, वीरेंद्र यादव, अजय इंद्रेश यादव, सुभाष बिंद, महेंद्र यादव माही, सुजीत कन्नौजिया, चन्द्रभानु यादव, सिद्धांत, तस्लीम अंसारी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
समाजवादी पार्टी के इस पीडीए पंचायत कार्यक्रम ने बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने और आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का संदेश दिया।