चन्दौली
“पीडीए की ताकत से ही बीजेपी से मिलेगी मुक्ति” : रितेश
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। रैपुरा गांव में समाजवादी विचारधारा के पुरोधा मुलायम सिंह यादव और डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित पीडीए सामाजिक न्याय सम्मेलन में समाजवादी नेताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी रितेश यादव भोले ने कहा कि पीडीए की विचारधारा और इसकी खूबियों को शहर-शहर, गांव-गांव और जिले-जिले तक पहुँचाना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक समाज के हर तबके को इस नीति की ताकत समझ में नहीं आएगी, तब तक भाजपा जैसी विभाजनकारी ताकतों से छुटकारा नहीं मिल सकता।
रितेश यादव भोले ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि विपक्षी दल अब पीडीए के नाम से डरने लगे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि एकजुट होकर इस मिशन को आगे बढ़ाएँ, ताकि समाज, नगर, जिला और प्रदेश की समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
