गोरखपुर
पीड़ित को थाने से नहीं मिला न्याय, पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
गोरखपुर। अरुण कुमार सिंह, पता 16D शिवपुर शाहबाजगंज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर बताया कि अमित आनंद श्रीवास्तव पुत्र के.पी. श्रीवास्तव, स्नेह सदन शिवपुर शाहबाजगंज सेक्टर 6A/2 शालिग्राम पादरी बाजार ने पूर्वांचल पावर ट्रेडिंग (पता: 0150 रायगंज साउथ, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश) से डीसीआर पैनल (अदानी कंपनी) का 5 किलोवाट लगवाने हेतु मुझे दो लाख पचास हजार रुपये यूपीआई से और दस हजार रुपये नगद भुगतान किया।
इसके बाद मुझे बिना बताए नॉन डीसीआर पैनल लगा दिया गया। बाद में जानकारी मिली कि नॉन डीसीआर पैनल सड़सठ हजार पांच सौ रुपये कम कीमत का होता है। इस तरह मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है। मुझे इनवॉइस और वारंटी कार्ड भी नहीं दिया गया।
इसके बाद और धोखाधड़ी करते हुए डीसीआर पैनल सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया, जबकि वह पैनल हमारे घर पर लगा ही नहीं है। उक्त पैनल के इनवर्टर में ऑनलाइन सीरियल नंबर कुछ और है और हमारे घर लगे इनवर्टर का सीरियल नंबर कुछ और है।
इतना ही नहीं, एग्रीमेंट के पेपर पर मेरी मां के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर भी धोखाधड़ी की गई है। गुलरिहा थाना प्रभारी को तहरीर देने पर जिला उपभोक्ता फोरम जाने की सलाह दी जा रही है।
