Connect with us

गाजीपुर

पीजी कॉलेज में सहायक प्रोफेसरों का पहला ऑनलाइन CAS प्रमोशन सम्पन्न

Published

on

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर में पहली बार सहायक प्रोफेसरों का CAS प्रमोशन ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हुआ। दो सितम्बर, मंगलवार को आयोजित वर्चुअल साक्षात्कार में कुल छह सहायक प्रोफेसरों को 6,000 से 7,000 ग्रेड पे में पदोन्नति दी गई।

पदोन्नत सहायक प्रोफेसरों में श्री अविनाश चंद्र राय (भौतिक विज्ञान विभाग), डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. उमा निवास मिश्र, डॉ. राकेश कुमार वर्मा, डॉ. सुशील कुमार सिंह और डॉ. दिनेश कुमार मौर्य (सभी समाजशास्त्र विभाग) शामिल हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत रही।

इस अवसर पर आईक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रोफेसर (डॉ.) वीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रोफेसर (डॉ.) संजय चतुर्वेदी, डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। प्रमोशन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत सभी पदोन्नत प्रोफेसरों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई।

प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस ऑनलाइन प्रमोशन को कॉलेज के लिए ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे समय की बचत हुई और शिक्षकों का मनोबल बढ़ा। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रशासन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है और भविष्य में ऐसी प्रक्रियाओं को और अपनाया जाएगा। इस उपलब्धि ने कॉलेज के प्रोफेसरों एवं कर्मचारियों में उत्साह बढ़ाया और इसे शैक्षणिक गुणवत्ता और शिक्षक कल्याण की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page