गाजीपुर
पीजी कॉलेज में बीए और बीकॉम में प्रवेश का विशेष मौका, प्रक्रिया शुरू

गाजीपुर। पीजी कॉलेज में बीए और बीकॉम पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जो अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके, काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए, या काउंसलिंग के बाद फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित नहीं कर पाए, उनके लिए यह विशेष अवसर है।
उन्होंने बताया कि नए सिरे से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रवेश का मौका मिलेगा। प्राचार्य ने सभी इच्छुक छात्र-छात्राओं से अपील की है कि इस अवसर का लाभ उठाने के लिए कॉलेज में संपर्क करें। अधिक जानकारी कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट या प्रशासनिक कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
Continue Reading