गाजीपुर
पीएम श्री विद्यालय सिंगेरा में समर कैंप का भव्य समापन समारोह सम्पन्न

मरदह (गाजीपुर)। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सिंगेरा में संचालित समर कैंप का भव्य समापन समारोह मंगलवार को सम्पन्न हुआ। यह आयोजन मुख्यमंत्री, अपर सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा तथा जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर के आदेश एवं खंड शिक्षा अधिकारी मरदह दीनानाथ साहनी के निर्देशन में सम्पन्न किया गया।
समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरेंद्र चौहान ने की। इस अवसर पर विद्यालय की अनुदेशक उदिसा सिंह और रीता देवी ने समर कैंप के दौरान बच्चों को दी गई प्रशिक्षण गतिविधियों का सारांश प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों और आगंतुकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही, जो बच्चों की प्रस्तुति से काफी प्रसन्न नजर आए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव शंकर मौर्य ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों के प्रति आभार जताया तथा आगामी सत्र में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु अभिभावकों से अपील की।