राष्ट्रीय
पीएम मोदी से मिले दुबई के क्राउन प्रिंस, भारत-यूएई के संबंधों में और मजबूती पर दिया जोर

नई दिल्ली। भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम मंगलवार को भारत पहुंचे। राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्होंने आपसी सहयोग की दिशा में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को “गहरी मित्रता और सामरिक साझेदारी का प्रमाण” बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “शेख हमदान से मिलकर बेहद खुशी हुई। यह यात्रा भारत-यूएई के संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकेत है।”
रणनीतिक साझेदारी पर दिया गया जोर
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा, व्यापार, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और निवेश के क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूती देने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच विश्वास और समान हितों पर आधारित यह साझेदारी वैश्विक मंच पर मिसाल बन सकती है।

यूएई के क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत को सौहार्दपूर्ण और प्रभावी बताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए भारत के आतिथ्य की सराहना की और कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग को नई दिशा देगी।
विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री से भी मिले शेख हमदान
शेख हमदान ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी औपचारिक मुलाकात की। रक्षा मंत्री ने इस बैठक को ‘सार्थक’ बताया और कहा कि भारत सह-उत्पादन और नवाचार जैसे क्षेत्रों में यूएई के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है।