राष्ट्रीय
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं इन देशों के नेता
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से NDA की सरकार बनने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं और इस समारोह में चार पड़ोसी देशों के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के नेता शामिल हैं।

बांग्लादेश और श्रीलंका की औपचारिक घोषणाओं ने पुष्टि किया है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना और राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को बुधवार (5 जून) को फोन पर बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया है। भूटान, मॉरीशस और नेपाल के नेताओं के भी इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इन देशों के नेताओं से फोन पर बातचीत की।
Continue Reading
