वाराणसी
पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले काशी में चला महासफाई अभियान

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह महासफाई अभियान चलाया। रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने हनुमान मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व गीले-सूखे कचरे को अलग करने के बारे में बताया।
भाजपा जिलाध्यक्ष और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने जलालीपट्टी के हनुमान मंदिर में सफाई की। मेयर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने खजुरी वार्ड व पांडेयपुर चौराहे पर सफाई और सजावट का निरीक्षण किया और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साकेत नगर पार्क में सीआरपीएफ, नगर निगम और सामाजिक संगठनों की ओर से पौधरोपण और जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव और सीआरपीएफ कमांडेंट राजेश्वर बाला पुरकर ने पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले व्यापारियों ने जीएसटी में छूट के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनके नाम बधाई पत्र सौंपा। महानगर उद्योग व्यापार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह निर्णय व्यापार जगत के लिए राहतकारी साबित होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।