वाराणसी
पिता के गम में बेटे ने फांसी लगाकर दी जान

वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।
बेनीपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासी दिवेश पटेल (22 वर्ष) ने मंगलवार की रात अपने पिता के वियोग में फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
बताया जाता है कि दिवेश पटेल के पिता स्व. चंद्रबली उर्फ चंदू पटेल, जो कि एक बुनकर थे, उनकी बीते 8 दिसंबर 2024 को रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय स्थित ओवरब्रिज पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।
पिता के निधन के बाद दिवेश अक्सर उनकी याद में व्यथित रहता था। पिता की मौत के छह महीने बाद मानसिक रूप से परेशान दिवेश ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक दो भाइयों में छोटा था और अविवाहित बताया गया है।