पूर्वांचल
पिता की मौत से मातम में बदलीं खुशियां, दामाद के लिए बाईक देखने गए थे शोरूम
18 को चढ़ाना था तिलक 22 अप्रैल को होनी थी बेटी की शादी
चंदौली। जिले के नौगढ़ क्षेत्र के अमृतपुर गांव में शुक्रवार को एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। बेटी की शादी में दहेज स्वरूप के तहत सोनभद्र से मोटर साइकिल खरीदकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर अशोक चौबे हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच जाती।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर के समय अपनी बेटी की शादी के लिए सामान और बाइक खरीदने के बाद घर आ रहे अशोक चौबे, राजकीय इंटर कॉलेज के पास बाइक के अनियंत्रित होने से सेमरा मोड़ पर गिरकर गंभीर रूप चोटिल हो गए। सूचना के बाद एंबुलेंस से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया लेकिन हालत बिगड़ने पर रात में डॉ. सुनील ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। शनिवार की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। दुखदाई सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी गीता मौत की खबर सुनते ही बेसुध होकर गिर पड़ी। पिता की मौत के बाद दोनों बेटे और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
