दुर्घटना
पिता की मौत के बाद अगले दिन चल बसा बेटा

जौनपुर। जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गुलालपुर स्थित मल्हनी मार्ग पर शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे का शिकार युवक सत्य प्रकाश विश्वकर्मा (45) धमौर खास गांव के निवासी थे। उनकी मौत से एक दिन पहले ही उनके पिता रामकुबेर विश्वकर्मा (95) का हृदयाघात से निधन हुआ था। परिवार में लगातार दो दिनों में हुई इन दुखद घटनाओं से गांव में मातम छा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब नौ बजे सत्य प्रकाश मल्हनी बाजार से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। गुलालपुर गांव के पास सड़क पर अचानक एक छुट्टा पशु आ गया, जिससे उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही बेहोश हो गए। परिजन तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
गांव में शोक की लहर
इस हादसे से पहले, शुक्रवार को सत्य प्रकाश के पिता रामकुबेर विश्वकर्मा का हृदयाघात से निधन हुआ था। परिवार के दो सदस्यों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।