अपराध
पिता की डांट से आहत किशोर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
मिर्जामुराद (वाराणसी)। रखौना गांव के रेलवे ट्रैक पर मंगलवार शाम 16 वर्षीय किशोर छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही यह खबर उसके परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, राजातालाब थाना क्षेत्र के महगांव निवासी अभिषेक पटेल (16 वर्ष) पुत्र श्रीप्रकाश पटेल, कक्षा 11 का छात्र था। वह अपने खेत में काम कर रहा था। उसने पिता को फोन कर बाजार से घी लाने के लिए कहा। आर्थिक तंगी के चलते पिता ने मना करते हुए उसे डांट दिया। यह बात अभिषेक को इतनी नागवार गुजरी कि वह साइकिल उठाकर रखौना गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और वहां वाराणसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मिर्जामुराद पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन शोक में डूब गए।
अभिषेक अपने परिवार में सबसे बड़ा बेटा था और दो भाइयों में अग्रणी था। पिता श्रीप्रकाश पटेल खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस दर्दनाक घटना से मां ममता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना का कारण पारिवारिक तनाव और आर्थिक तंगी बताया जा रहा है।