वाराणसी
पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र और इंटरलॉकिंग सड़क का किया लोकार्पण

पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा चंगवार में 11 लाख 84 हजार रुपये की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। वहीं, विधायक निधि से ग्राम सभा रतनपुर में 18 लाख 76 हजार रुपये की लागत से बनाए गए 400 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग का उद्घाटन भी उन्होंने किया। यह सड़क बल्लू कन्नौजिया के दरवाजे से लक्ष्मण पटेल के घर तक जाती है।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान संजय पांडेय ने विधायक का अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया, जबकि ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा की। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र नौनिहालों के पोषण और प्राथमिक शिक्षा का केंद्र है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच का परिणाम है।
खाद्यान्न विभाग के गोदाम के लिए भूमि उपलब्ध हो गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।उन्होंने बताया कि ग्राम सभा पिंडरा में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा और यह सबके सहयोग से संभव हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री के नारे “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” को पिंडरा क्षेत्र में साकार होते हुए बताया।
साथ ही पिंडरा महोत्सव को क्षेत्र के विकास का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को आकर्षित कर रहा है। अगला पिंडरा महोत्सव जनवरी 2025 के अंत में आयोजित होने की संभावना है जिसमें सभी आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, अजय पटेल, प्रणव यादव, जितेंद्र पांडेय, अजय तिवारी, प्रधान राजू तिवारी, संतोष सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।