अपराध
पिज्जा खिलाने के बहाने बच्चे का अपहरण, गला रेतकर हत्या

बरेली। यूपी के बरेली जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 10 साल के मासूम आहिल का अपहरण कर उसके ही फुफेरे भाई वसीम ने ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी ने बच्चे को पिज्जा खिलाने के बहाने घर से बाहर ले जाकर फिरौती में 10 लाख रुपये मांगे थे। परिवार द्वारा पुलिस को सूचना देने की भनक लगते ही उसने मासूम की जान ले ली।
घटना फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के टिटौली गांव की है। आरोपी वसीम ने बच्चे की हत्या कर शव को विक्रमपुर थाना शाही क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आरोपी की पहचान की और पीछा करते हुए एनकाउंटर में दोनों पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।

परिजनों के मुताबिक 17 अगस्त की शाम को आहिल घर के बाहर खेल रहा था तभी वसीम उसे पिज्जा खिलाने के बहाने साथ ले गया। जब देर रात तक बच्चा घर नहीं लौटा तो गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसी बीच आहिल के पिता को अज्ञात नंबर से 10 लाख रुपये फिरौती का मैसेज मिला। जांच में सामने आया कि यही मैसेज वसीम ने भेजा था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने पैसों के लालच में आहिल का अपहरण किया और पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी। वारदात में इस्तेमाल ब्लेड और मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। घायल आरोपी वसीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।