वाराणसी
पिकअप ने अर्टिका कार को मारी टक्कर, मासूम समेत आठ घायल
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर गांव स्थित नेशनल हाइवे पर शुक्रवार दोपहर मिर्जापुर से विंध्यवासिनी धाम में बच्चे का मुंडन कराकर गाजीपुर लौट रही अर्टिका कार को एक पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन वर्षीय मासूम समेत आठ दर्शनार्थी घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को उपचार हेतु पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। घायलों की पहचान गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीसपुर गांव निवासी विपिन चंद्र गुप्ता (40), उनकी मां लीलावती देवी (65), सास बेचनी देवी (58), पत्नी नीतू गुप्ता (34), गुड़िया देवी (46), क्षमा गुप्ता (18), पुत्री स्तुति गुप्ता (5), तीन वर्षीय पुत्र दिवान गुप्ता और कार चालक अंगद यादव (30) के रूप में हुई है।
परिवार विंध्यवासिनी धाम में मुंडन संस्कार और दर्शन के बाद अर्टिका कार से घर लौट रहा था। हादसा रूपापुर ओवरब्रिज के समीप उस समय हुआ जब वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रही एक मालवाहक पिकअप ने उनकी कार में टक्कर मार दी। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि इस समय नेशनल हाइवे का एक लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित कर दिया गया है, जिसके कारण वाराणसी वाया प्रयागराज मार्ग का दक्षिणी लेन वनवे हो गया है। इसी वजह से रोड दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है।
