वाराणसी
पिंडरा तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस में सात मामलों का हुआ निस्तारण
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
पिंडरा (वाराणसी)। पिंडरा तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान कुल 91 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागों को ट्रांसफर कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग, जलकल विभाग और बिजली विभाग से संबंधित अधिकतर शिकायतें दर्ज की गईं। कार्यक्रम में तहसीलदार विकास कुमार पांडे, नायब तहसीलदार राधेश्याम यादव, श्वेता सिंह, प्राची, आठगवां के नायब विजय कुमार श्रीवास्तव, वीडीओ पिंडरा छोटेलाल तिवारी, वीडीओ बड़गांव और स्वास्थ्य व बिजली विभाग के अधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उत्तर प्रदेश किसान सभा के बैनर तले किसानों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा को सौंपा।
किसान सभा के जिलासचिव श्याम लाल सिंह ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है। नौजवान बेरोजगार हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है। पेपर लीक जैसी घटनाएं पढ़े-लिखे युवाओं को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रही हैं।”
ज्ञापन में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने, फसलों के लिए नहर से समय पर पानी उपलब्ध कराने, मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 500 रुपये करने जैसी मांगें शामिल थीं। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान और आम नागरिक उपस्थित रहें।