Connect with us

वाराणसी

पिंडरा को मिली तकनीकी शिक्षा की सौगात, राजकीय पॉलिटेक्निक भवन का हुआ उद्घाटन

Published

on

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्पों को जमीन पर उतारते हुए वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र को आज तकनीकी शिक्षा का नया उपहार मिला। पिंडरा के कुरु गांव में नवनिर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक भवन में नवीन शैक्षणिक सत्र का भव्य शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-पूजन के साथ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने विधिवत गृह प्रवेश कराते हुए शिक्षण कार्य की शुरुआत की।

राजकीय पॉलिटेक्निक का यह भवन पहले गाजीपुर जनपद में संचालित हो रहा था, जिसे डॉ. अवधेश सिंह के सतत प्रयासों के चलते अब पिंडरा क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह कदम न केवल क्षेत्रीय विकास का प्रतीक है बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों का द्वार भी खोलता है।

शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों, पुष्प वर्षा और जयकारों के साथ विधायक का भव्य स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि यह पॉलिटेक्निक ग्रामीण अंचल के युवाओं के लिए तकनीकी समृद्धि की नई शुरुआत है। अब गांव का छात्र भी बिना शहर गए आधुनिक तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को नई दिशा दे सकेगा।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक तजम्मुल अफजाल, कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह, रजनीकांत राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख सतेंद्र सिंह, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष पवन सिंह, डॉ. जयप्रकाश दुबे, जिला मंत्री फौजदार शर्मा, मंडल अध्यक्ष आशीष प्रकाश सिंह, अशोक गौतम, सुनील दत्त वर्मा, ग्राम प्रधान राजू तिवारी, संजय पांडे, संतोष सिंह, अतुल सिंह, रेनू तिवारी, लव सिंह, उमाशंकर, वृजलाल पाल, सुबाष चंद्र पटेल, नवीन सिंह पिंटू, रमेश पटेल, अजय पटेल, बच्चा सिंह, झगड़ू मिश्रा, अभिषेक राजपूत, दिलीप सिंह, मनीष सिंह, जितेंद्र सेठ समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page