वाराणसी
पावर पॉइंट प्रस्तुति में नीमा एवं विदुषी रही प्रथम

वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के छात्र मंच साइकोजेनेसिस के तत्वावधान मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्र- छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर पावर पॉइंट के जरिये अपना पक्ष रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल ने कहा कि साइकोजेनेसिस एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को इस अवस्था मे ही भविष्य के लिए तैयार करता है। यह अपने ज्ञान को अभिव्यक्त करने का सबसे सर्वोत्तम मंच है। इसके साथ ही यह मंच छात्रों को व्यवहारिकता के साथ साथ रचनात्मक ज्ञानार्जन में पूर्ण सहयोग करता है। विभागध्यक्ष प्रो. ऋचारानी यादव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मे अंतर्मन को प्रेरित करने के उद्देश्य से इस मंच को शुरू किया गया है। यह छात्रों के कौशल विकास को बढ़ाने में और उनके अंदर आत्मविश्वास का संचार करने में मदद करता है। कार्यक्रम में डॉ. अखिलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार झा ने भी विचार व्यक्त किया।
इसके पूर्व छात्रों ने ध्यान का मानव मस्तिष्क पर प्रभाव, अवसाद एवं मानव स्वास्थ्य तथा भाषा एवं व्यक्तित्व आदि विषयों पर पीपीटी प्रस्तुत किया। इनमें प्रथम स्थान एम ए की छात्रा नीमा नसरीन एवं विदुषी ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर उत्तमा, विशाल एवं शुभी रहे। तीसरे स्थान पर युक्ति एवं श्रावणी भट्टाचार्य रही। विजेताओं को अध्यापकों ने प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर डॉ. कमालुद्दीन शेख, डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. अनुराग, डॉ. अनुप्रिया आदि उपस्थित रहे। संचालन छात्रा अंकिता मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन आयुष ने दिया।