गोरखपुर
पाली ब्लाक की जर्जर सड़क ने छीनी ग्रामीणों की चैन की नींद

गोरखपुर। सहजनवा तहसील के पाली ब्लाक क्षेत्र में आठ वर्ष पूर्व बनी सड़क आज बदहाली की मिसाल बन चुकी है। कभी विकास का प्रतीक बताई गई यह सड़क अब ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गई है। जगह-जगह गड्ढों में तब्दील यह सड़क न केवल आवागमन में बाधा बन रही है, बल्कि आए दिन हादसों का कारण भी बन रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सड़क पर जलभराव और गड्ढों की वजह से बाइक सवार व पैदल चलने वाले लोग आए दिन फिसलकर घायल हो रहे हैं। बीते कुछ महीनों में कई लोग इस खस्ताहाल सड़क पर गिरकर चोटिल हो चुके हैं। रात में तो यह रास्ता मानो मौत का जाल बन जाता है, क्योंकि सड़क पर स्ट्रीट लाइटें भी काम नहीं कर रहीं।
ग्रामीणों ने कई बार सड़क की मरम्मत की मांग की, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब ग्रामीणों का सब्र टूटता दिख रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे सड़क जाम कर उग्र आंदोलन करेंगे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सड़क स्कूल, अस्पताल और बाजार को जोड़ती है, जिससे रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है। ऐसे में इसकी दुर्दशा केवल असुविधा नहीं बल्कि जनहित से जुड़ा गंभीर सवाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि समाजहित में इस समस्या को प्राथमिकता दी जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले राहत मिले और विकास की राह फिर से सुगम हो सके।