अपराध
पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने की आत्महत्या
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बघवानाला नई बस्ती मोहल्ले में मंगलवार को विनोद सरोज 30 वर्ष नामक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, विनोद का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। इस घटना से अवसाद में आए विनोद ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विनोद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
Continue Reading