वाराणसी
पारिवारिक कलह से तंग युवक ने की आत्महत्या
दानगंज (वाराणसी)। चोलापुर क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजगरा पुलिस चौकी अंतर्गत हरिदासीपुर निवासी राजू यादव (32 वर्ष) ने पत्नी के बेरुखे व्यवहार से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई दुर्गेश यादव ने बताया कि राजू मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और बीते 1 मई को वह घर आया था।
राजू की शादी 22 नवंबर को जौनपुर के गजना बाजार मोहद्दीपुर निवासी मुन्नी यादव से हुई थी। दुर्गेश के अनुसार, शादी के बाद से ही मुन्नी का व्यवहार राजू के प्रति अच्छा नहीं था और वह लगातार फोन पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करती थी, जिस पर राजू ने कई बार आपत्ति जतायी थी।
गत शनिवार को मुन्नी, राजू से झगड़ा कर जौनपुर वापस चली गयी। इसके बाद से राजू तनाव में रहने लगा और सोमवार सुबह उसने आत्महत्या कर ली। जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया और आवाज देने पर भी प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा गया कि वह पंखे से लटका हुआ था।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
