अपराध
पारिवारिक कलह के वजह से विवाहिता ने खाया विषाक्त पदार्थ
मीरजापुर। घर में उपजे पारिवारिक कलह की वजह से एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। कछवां क्रिश्चियन अस्पताल में चंदा देवी (27) पत्नी बुधीराम निवासी सराय राजपूतान ज्ञानपुर भदोही की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कसबा कछवां चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, विवाहिता ने पारिवारिक कलह के कारण विषाक्त खाया था। गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया था जहां हालत बिगड़ने पर कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में उसके रिश्तेदार है उन लोगों के सलाह पर ससुराल वालों ने लाकर यहां उपचार के लिए भर्ती कराया था।
किसी बात से नाराज होकर उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया था। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो स्वजन उसे लेकर क्रिश्चियन अस्पताल आए जहां डाक्टरों ने अथक प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन के सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही उसकी मौत होने से स्वजनों में कोहराम मच गया मायके के पक्ष के लोगों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं किया है।
