Connect with us

वाराणसी

पागल कुत्ते ने 18 लोगों को काटा, एआरवी के लिए लगी लंबी लाइन

Published

on

वाराणसी। मंडलीय अस्पताल के गेट नंबर चार के पास अचानक एक पागल कुत्ते ने कबीरचौरा, पियरी और बेनियाबाग इलाके में 18 राहगीरों पर हमला कर उन्हें काट लिया। सभी जख्मी अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार के लिए पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) लगवाने के लिए भेजा गया। वैक्सीन लगवाने के लिए भी लोगों की लंबी लाइन लगी रही।

गुरुवार को मंडलीय अस्पताल के गेट के पास चाय की दुकान के समीप कुछ लोग खड़े थे। इसी दौरान लोहटिया की तरफ से एक पागल कुत्ता अचानक आया और बिना किसी चेतावनी के लोगों पर हमला कर दिया। कुत्ते ने कबीरचौरा तिराहे तक भी हमला किया। लोगों ने डंडों से कुत्ते को भगाने की कोशिश की, जिससे वह पियरी मुहल्ले की ओर भाग गया।

हमले में हनुमान फाटक मोहल्ले के रियाज अहमद (30), कैमूर के सुदामा (32), दुर्गाकुंड के समीर (26), खैरागांव के सोनू गुप्ता (16), पियरी के आत्मा प्रसाद (63), चांदमारी के शनि सिंह (22), छेदी के (65) और मोतीलाल (52) सहित कई लोग घायल हुए। बेनियाबाग में भी पागल कुत्ते ने प्रयागराज के व्यापारी मोहम्मद इरशाद (30), बीएलडब्ल्यू के सेराज (26), औरंगाबाद के राज जायसवाल (24) को काटा। सभी घायल मंडलीय अस्पताल में उपचार करा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने निजी अस्पतालों में भी इलाज कराया।

मंडलीय अस्पताल की एसआईसी डॉ. मृदुला मलिक ने बताया कि इलाके में घूम रहे कुत्तों और अन्य पशुओं की सूचना नगर निगम को दे दी गई है। कुत्ते के काटने वाले सभी लोगों का इमरजेंसी में उपचार किया गया और एआरवी लगाई जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa