वायरल
पाक और तुर्की के बाद भूकंप के झटकों से डोली चीन की धरती

नई दिल्ली। बीते एक हफ्ते में एशिया के तीन बड़े देशों पाकिस्तान, तुर्की और चीन में भूकंप के झटकों ने हलचल मचा दी है। 12 से 13 मई के बीच पाकिस्तान में लगातार तीन बार धरती हिली, फिर 15 मई को तुर्की में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया और इसके अगले ही दिन चीन में 4.5 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए।
भारत में इन घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं (मीम्स) की बाढ़ आ गई है। यूजर्स इन भूकंपों को इन देशों के लिए “प्रकृति की चेतावनी” बता रहे हैं, क्योंकि भारत के साथ सैन्य टकराव के समय ये तीनों देश एकजुट होकर भारत के खिलाफ खड़े नजर आये थे।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन “सिंदूर” की शुरुआत की थी। इस बीच पाकिस्तान में भूकंप के हल्के झटके दर्ज हुए थे। 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद पाकिस्तान के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में लगातार दो दिन तक भूकंपीय गतिविधि देखी गई।
अब जब तुर्की और चीन भी इस सूची में शामिल हो चुके हैं, सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे “कर्म का फल” और “प्राकृतिक न्याय” कहकर पोस्ट कर रहे हैं।