गाजीपुर
पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद की नंदगंज थाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना नंदगंज पर दर्ज मुकदमा संख्या 141/2025 के तहत की गई है, जिसमें बीएनएस की धारा 137(2), 87, 65(1) तथा पाक्सो एक्ट की धारा 5(L)/6 शामिल हैं।
इस संबंध में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक शिवपूजन अपनी टीम के साथ रामपुर बन्तरा हाईवे के पास पहुंचे और अभियुक्त को पकड़ लिया। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सुमित कुमार (19 वर्ष) पुत्र नगीना राम, निवासी ग्राम नरायनपुर ककरहीं थाना सैदपुर, गाजीपुर बताया गया है।
सुमित कुमार के विरुद्ध पहले से ही गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था और वह पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार चल रहा था। अभियुक्त को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ जारी है तथा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जनपद गाजीपुर की पुलिस टीम द्वारा अपराधियों पर की जा रही सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई अपराध नियंत्रण की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।