Connect with us

खेल

पाकिस्तान ने नेपाल को 9 विकेट से हराया, गुल फिरोजा ने खेली अर्धशतकीय पारी

Published

on

कविता जोशी ने नेपाल की तरफ से बनाए सर्वाधिक रन

पाकिस्तान ने महिला एशिया कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की महिला टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे। इस आसान से लक्ष्य को पाकिस्तान ने 11.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नेपाल की शुरुआत बेहद खराब रही। महज चार के स्कोर पर समझाना खडके का विकेट खो दिया। कविता कुंवर ने भी निराश किया और पवेलियन लौट गईं। सीता राणा 26 रन पर ही आउट हो गईं।

Advertisement

कप्तान इंदू बर्मा अपना खाता नहीं खोल पाई। रुबीना छेत्री ने 25 रन का योगदान दिया। आखिरी में कविता जोशी ने 23 गेंद पर नाबाद 31 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। नेपाल की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं। पाकिस्तान की तरफ से सदिया इकबाल ने दो विकेट तो फतिमा सना ने एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने जीत नींव रख दी।फिरोजा और मुनीबा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई। गुल फिरोजा ने 35 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। मुनीबा अली अंत तक नाबाद रही और 46 रन बनाकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। नेपाल की तरफ से कविता जोशी एकमात्र गेंदबाज रहीं जिन्हें विकेट मिला। इस बड़ी जीत से पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa