खेल
पाकिस्तान की दूसरी पारी 220 रन पर सिमटी, मुल्तान में इंग्लैंड ने रचा इतिहास
हैरी ब्रूूक के तिहरे शतक के बाद जो रूट ने उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला गया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने जवाब में सात विकेट पर 823 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी, जिससे उन्हें 267 रनों की बढ़त मिली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 152/6 का स्कोर खड़ा किया था।


पांचवें दिन पाकिस्तान की टीम 220 रन पर ऑल-आउट हो गई। गुरुवार के स्कोर से सिर्फ 68 रन जोड़कर अपने बाकी चार विकेट गंवा दिए। इस तरह इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। अगला टेस्ट 15 अक्तूबर से मुल्तान में ही खेला जाएगा। पाकिस्तान की यह लगातार छठी टेस्ट हार थी, जिसमें पहले ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ भी उनकी हार शामिल थी। पाकिस्तान अपने घर में लगातार तीसरा टेस्ट मैच हारा।

मुल्तान में टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा दिया। हैरी ब्रूक ने टीम के लिए 317 रनों की पारी खेली जबकि जो रूट ने 263 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 823 रन बनाकर पारी को घोषित किया। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने टीम ने आगा सलमान की शतकीय पारी से 556 रन का स्कोर खड़ा किया था।
