Connect with us

खेल

पाकिस्तान की दूसरी पारी 220 रन पर सिमटी, मुल्तान में इंग्लैंड ने रचा इतिहास

Published

on

हैरी ब्रूूक के तिहरे शतक के बाद जो रूट ने उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला गया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने जवाब में सात विकेट पर 823 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी, जिससे उन्हें 267 रनों की बढ़त मिली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 152/6 का स्कोर खड़ा किया था।

पांचवें दिन पाकिस्तान की टीम 220 रन पर ऑल-आउट हो गई। गुरुवार के स्कोर से सिर्फ 68 रन जोड़कर अपने बाकी चार विकेट गंवा दिए। इस तरह इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 47 रनों से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। अगला टेस्ट 15 अक्तूबर से मुल्तान में ही खेला जाएगा। पाकिस्तान की यह लगातार छठी टेस्ट हार थी, जिसमें पहले ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ भी उनकी हार शामिल थी। पाकिस्तान अपने घर में लगातार तीसरा टेस्ट मैच हारा।

Advertisement

मुल्तान में टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा दिया। हैरी ब्रूक ने टीम के लिए 317 रनों की पारी खेली जबकि जो रूट ने 263 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 823 रन बनाकर पारी को घोषित किया। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने टीम ने आगा सलमान की शतकीय पारी से 556 रन का स्कोर खड़ा किया था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page