राष्ट्रीय
पाकिस्तानी नागरिकों को पहचानकर भेजें वापस – गृहमंत्री

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पाकिस्तान के नागरिकों की पहचान करने और उन्हें जल्द से जल्द वापस भेजने की दिशा में कार्रवाई करने को कहा है। यह निर्देश केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जारी किया।
गृह मंत्री ने कहा कि सभी राज्यों को अपने क्षेत्र में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करनी चाहिए, ताकि उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जा सके। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों को इस संबंध में केन्द्र सरकार को जानकारी देनी चाहिए, ताकि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए जा सकें और उन्हें वापस भेजने का काम शुरू हो सके।
अमित शाह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के दिन श्रीनगर जाकर स्थिति का जायजा लिया था और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई स्तर पर ठोस कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था।
भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ विभिन्न राजनयिक और सैन्य कदम उठाए हैं। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। भारत ने सिंधु जल संधि पर रोक लगाने के साथ-साथ भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी चौकी को भी बंद कर दिया है।