वाराणसी
पांडे हवेली में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, संदिग्धों की खंगाली कुंडली

वाराणसी। अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शनिवार को पांडे हवेली क्षेत्र में ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने किया।
अभियान में दशाश्वमेध थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला सहित क्षेत्र की समस्त चौकियों के इंचार्ज व पुलिस बल शामिल रहे। पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गतिविधियों की गहनता से जांच की।

चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र में हलचल का माहौल रहा, जबकि आम लोगों ने पुलिस की इस मुहिम को सुरक्षा की दृष्टि से सराहा। अधिकारियों के मुताबिक, यह अभियान आपराधिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाने और आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को प्रबल करने के लिए चलाया गया।