गोरखपुर
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर BDO को सौंपा ज्ञापन
समय रहते कार्रवाई न हुई तो होगा आर-पार का आंदोलन
करहाँ रानीपुर (मऊ)। हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा। इस दौरान समिति ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समय रहते उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संघर्ष की राह अख्तियार की जाएगी।
समिति के प्रांत मंत्री रवि गुप्ता ने आरोप लगाया कि रानीपुर विकासखंड के ग्रामसभाओं में सरकारी योजनाएं पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में खुला खेल चल रहा है और सरकारी धन को संगठित गिरोह लूट रहा है।
योजनाओं का लाभ गरीब और मजदूरों तक नहीं पहुँच पा रहा है, बल्कि बिचौलियों और दलालों की जेबें भर रही हैं।जिला प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान ने ग्राम पंचायत की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। जगह-जगह जलभराव और गंदगी से मच्छरजनित व संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
किसानों की फसलें पशुओं द्वारा बर्बाद की जा रही हैं लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष आर्यन सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत बेहद खराब है।
डॉक्टर समय पर उपलब्ध नहीं रहते और मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है। केंद्र अब दलालों का गढ़ बनते जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिकारी और कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाए तो समिति आंदोलन को और तेज करेगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान चंद्रशेखर विक्की सिंह, आशीष राजभर, अखिलेश राजभर, अंकित प्रजापति, अभिषेक कुमार, सुनील राजभर, गोलू सोनकर, कृष राजभर, हरकेश राजभर, रामसेवक, आर्यन, चुन्नू राजभर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
