खेल
पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को हराया, आठ बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा भी नहीं किया पार
रिपोर्ट - सुभाष चंद्र सिंह
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शनिवार को हरारे में हुई। पहला मुकाबला शाम 4:30 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 116 रन का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 102 रन ही बना सकी। इस तरह 13 रन से जिंबॉब्वे की टीम जीत गई। इस मुकाबले में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। हैरानी की बात यह है कि टीम इंडिया पिछले सप्ताह टी20 विश्व कप का खिताब जीती थी। अब उन्हें टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं करने वाली टीम ने हराया है।
जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 115 रन बनाए थे। इस दौरान ब्रायन बेनेट 15 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए थे। जबकि कप्तान सिकंदर रजा ने 19 गेंदों में 17 रन बनाए थे। मेयर्स 23 रन बनाकर पवेलिटन लौटे थे। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा परफॉर्म किया था। टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई ने चार विकेट झटके। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट, मुकेश कुमार और आवेश खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया था। अभिषेक 0 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला। भारतीय टीम के 8 बल्लेबाज तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। कप्तान गिल ने पहले मैच में पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए। वहीं, सुंदर ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए।
इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ 7 रन, पराग दो रन, रिंकू सिंह 0, जुरेल 6 रन बना सके इसके अलावा बिश्नोई सिर्फ 9 रन, आवेश 16 रन और मुकेश ने शून्य रन बनाए। वहीं, खलील बिना खाता खोले नाबाद रहे। जिम्बाब्वे के लिए चतारा और कप्तान रजा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि बेनेट, वेलिंग्टन, मुजरबानी और ल्यूक को एक-एक विकेट मिला।