आजमगढ़
पहली बारिश में ही खुली निजामाबाद नगर पंचायत की पोल

निजामाबाद (आज़मगढ़)। पहली ही बारिश ने आदर्श नगर पंचायत निजामाबाद की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। नगर के लगभग सभी वार्डों में नालियों की हालत बेहद खराब नजर आई। चुनाव से पहले क्षेत्र को चमकाने और आदर्श नगर पंचायत बनाने के वादे किए गए थे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही सामने आई।
खुद नगर पंचायत के मुख्य कार्यालय के पास ही पानी भर गया।स्थानीय समाजसेवी अरुण कुमार और वार्ड नंबर एक की सभासद कुलदीप कौर ने बताया कि उन्होंने बरसात से पहले ही हर वार्ड की नालियों की सफाई के लिए लिखित शिकायत दी थी, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने इसे नजरअंदाज कर दिया।
अरुण कुमार ने कहा कि यदि समय रहते नालियों की सफाई हो जाती, तो न सड़कों पर जलभराव होता और न ही लोगों को दिक्कत होती। उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक रोड से ठाकुर द्वारा तक की नालियां जाम पड़ी हैं और कहीं भी सफाई नहीं कराई गई।
नगर के हर वार्ड की स्थिति दयनीय बनी हुई है, नालियां टूट चुकी हैं और जलनिकासी का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। स्थिति यह है कि खुद नगर पंचायत परिसर में भी पानी भरा हुआ नजर आया, जो साफ दर्शाता है कि प्रशासन ने मानसून से पहले की तैयारियों को गंभीरता से नहीं लिया।