Connect with us

राज्य-राजधानी

पहलगाम में खच्चर वाला गिरफ्तार

Published

on

महिला पर्यटक से धर्म पूछने और बंदूक की बात करने का आरोप

पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में तेजी आई है। इस कड़ी में गांदरबल पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध खच्चर मालिक को हिरासत में लिया है, जिस पर महिला पर्यटक से धर्म पूछने और बंदूकों का उल्लेख करने का आरोप है।

महिला पर्यटक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उसने एक व्यक्ति की तस्वीर दिखाते हुए आरोप लगाया कि इस व्यक्ति ने उससे धर्म संबंधी सवाल किए थे और कोड वर्ड्स में बातचीत की थी।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अयाज अहमद जंगल पुत्र नबी जंगल निवासी गोहीपोरा, रायजान (गांदरबल) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह सोनमर्ग के थजवास ग्लेशियर पर टट्टू सेवाएं देता है।

Advertisement

बैसरन वैली में हुई थी बहस

पीड़ित महिला उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली हैं और 13 अप्रैल को अपने 20 सदस्यीय ग्रुप के साथ जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकली थीं। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को बैसरन वैली में उक्त खच्चर वाले से उनकी बहस हुई थी, जिसका वीडियो भी उनके ग्रुप ने रिकॉर्ड किया था।

बंदूक और हिंदू धर्म का संदिग्ध करता रहा था जिक्र

महिला के अनुसार खच्चर वाले को किसी का फोन आया था, जिसके बाद वह बार-बार ‘बंदूक’ और ‘हिंदू धर्म’ जैसे शब्दों का जिक्र कर रहा था। इतना ही नहीं, वह ‘प्लान ए’ और ‘प्लान बी’ जैसे शब्दों में बातचीत कर रहा था, जिससे महिला को संदेह हुआ कि वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। जब उसे यह आभास हुआ कि महिला उसकी बातों को समझ रही है, तो उसने स्थानीय भाषा में बोलना शुरू कर दिया।

पुलिस कर रही गहन पूछताछ

Advertisement

इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के आधार पर पुलिस ने संज्ञान लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और आतंकी हमले से उसके संभावित संबंधों की जांच कर रही है।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि महिला के बयान और वीडियो साक्ष्य को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa