चन्दौली
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा

सकलडीहा (चंदौली)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को सकलडीहा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। संयुक्त बार के बैनर तले एकजुट हुए अधिवक्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हमले की तीव्र निंदा की और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि यह हमला न केवल अमानवीय था, बल्कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाला है। उन्होंने कहा कि निहत्थे और निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर गोली मार देना कायरता की पराकाष्ठा है।
बता दें कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी। इस हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में विभिन्न राज्यों के नागरिकों के साथ दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी भी शामिल हैं।
देश भर में इस बर्बर हमले के खिलाफ गुस्सा है और आतंकी हमलावरों को सख्त सजा देने की मांग उठ रही है। इसी क्रम में सकलडीहा में अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार से घटना में शामिल आतंकियों और उनके मददगारों की जल्द पहचान कर उन्हें कठोरतम दंड देने की अपील की।
प्रदर्शन में अधिवक्ता शिवगोविंद सिंह, जनार्दन मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, सुभाष सिंह, सुरेश यादव, लल्लन यादव, मुकेश सिंह, अखिलेश यादव, उपेंद्र सिंह, संतोष सिंह, पंकज यादव, उपेंद्र नारायण सिंह, आलोक पाठक सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।