वाराणसी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद वाराणसी में पुलिस अलर्ट, छुट्टियां निरस्त

मकान किराए पर देने के लिए पुलिस सत्यापन अनिवार्य
वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद वाराणसी पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां अपरिहार्य कारणों को छोड़कर निरस्त कर दी हैं। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ते और एएस-चेक (एंटी सेबोटाज) सेल को भी अलर्ट पर रखा गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से असि घाट, दशाश्वमेध घाट, नमो घाट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखें, तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें।
घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त बढ़ी
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद घाटों और अन्य प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित पैदल गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। घाटों पर सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही यह निर्देश भी जारी किया गया है कि कोई भी मकान मालिक बिना पुलिस सत्यापन के अपरिचित व्यक्तियों को अपना मकान किराए पर न दें। यह कदम पुलिस की ओर से पर्यटकों और आम जन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।