गोरखपुर
पशु तस्करी में लिप्त गैंग के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर। पुलिस ने संगठित अपराधों पर नकेल कसते हुए थाना कैण्ट क्षेत्र में दो शातिर अपराधियों सूरज चौहान और बिल्लू निषाद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ये दोनों अपराधी लूट, छिनैती, पशु तस्करी, अवैध हथियार रखने और अन्य हिंसक वारदातों में शामिल रहे हैं।
सूरज चौहान के खिलाफ 29 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, गौ-हत्या, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। वहीं, बिल्लू निषाद पर भी एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमें आबकारी अधिनियम, लूट, महिला उत्पीड़न और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में और पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस ने गिरोह के खिलाफ गैंग चार्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट से अनुमोदन प्राप्त किया और उसके आधार पर मामला दर्ज किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में किसी भी स्थिति में संगठित अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस गैंगस्टर एक्ट जैसी सख्त धाराओं में निरंतर कार्रवाई करती रहेगी।
यह कदम गोरखपुर में संगठित अपराधों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई और स्थानीय समुदाय में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।