वाराणसी
पवन सिंह के नाम पर बेचे लाखों के टिकट्स, बिना अनुमति के कार्यक्रम रद्द

वाराणसी। शहर के छावनी क्षेत्र स्थित होटल डी पेरिस में बीती शाम डांडिया नाइट कार्यक्रम बिना अनुमति रद्द हो जाने से हंगामा मच गया। यह कार्यक्रम भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) के नाम पर आयोजित होने वाला था। आयोजकों ने अनुमति नहीं लेने के बावजूद 12.50 लाख रुपये के 2,500 टिकट बेच दिए थे। प्रति टिकट 500 रुपये वसूले गए थे।
पुलिस के अनुसार, कैंट पुलिस ने बीती शाम को होटल में घोषणा की कि अनुमति नहीं होने के कारण डांडिया नाइट कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। इस घोषणा के बाद आयोजकों के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। भीड़ को समझाकर कैंट पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में की। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
आयोजन 30 सितंबर की रात को होना था। कार्यक्रम में पवन सिंह के अलावा निकिता राजपूत, उत्कर्ष वर्मा और मोना के शामिल होने की जानकारी प्रचारित की गई थी। आयोजकों ने बुक माई शो समेत विभिन्न एजेंटों के माध्यम से टिकट बिक्री शुरू की और कुल 2,500 टिकट बेच दिए।
जांच में यह सामने आया कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी और पवन सिंह सहित अन्य कलाकारों से सहमति नहीं ली गई थी। गायक पवन सिंह भी वाराणसी में मौजूद नहीं थे। इसके बाद कैंट पुलिस ने कार्यक्रम रद्द करने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम रद्द होने के बाद लगभग 300 लोग होटल के बाहर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा व एसीपी नितिन तनेजा घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को समझाकर शांत कराया। पीड़ित अमन गुप्ता व अभिषेक कुमार गुप्ता ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
कैंट पुलिस ने महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी, अनिल साहू व होटल प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।